
सभी एंड्रायड डिवायस के लिए फ़ायरफ़ॉक्स मोबाइल ब्राउज़र अब हिन्दी में तैयार है...और अब टेस्ट किया जाना है। आपका अपना पसंदीदा ब्राउज़र अब आपके मोबाइल के लिए भी तैयार है अपनी खूबियों के साथ। यह कुल पचास से अधिक भाषाओं में है और यह अब हिन्दी में भी है। गौरतलब है कि काफी समय से एंड्रायड हिन्दी का समर्थन ठीक तरह से नहीं कर रहा था और अभी भी कुछ समस्याएँ हैं ही।
फिलहाल आप टेस्ट करें कि कैसा लग रहा है। दो स्क्रीनशॉट भी यहाँ दे रहा हूँ। स्क्रीनशॉट अमन के सौजन्य से।
यहाँ से
डाउनलोड करें
1 comment:
बधाई इस सफलता के लिये। ऍण्ड्रॉइड ४.० में हिन्दी का समर्थन आने से अब कोई समस्या नहीं आनी चाहिये।
Post a Comment