Friday, February 11, 2011

फ़ायरफ़ॉक्स 4 बीटा हिन्दी में...

फ़ायरफ़ॉक्स 4 बीटा हिन्दी में भी है और हिन्दी में फ़ायरफ़ॉक्स को बेहतर बनाने के लिए जरूरत है आपके सहयोग की। हाँ आपका सहयोग क्योंकि यह समुदाय के बलबूते चलने वाला सॉफ़्टवेयर है और सामुदायिक समर्थन से अपने को आगे बढ़ाते हुए आज इंटरनेट उपयोग करने वालों का एक चौथाई हिस्सा आज फ़ायरफ़ॉक्स के द्वारा दुनिया को देखता है। यानी इंटरनेट चलाने के लिए फ़ायरफ़ॉक्स को बतौर ब्राउज़र को इस्तेमाल करता है। फिर क्या देर है...आज ही इसे बीटा को अपने कंप्यूटर पर लगाएँ और विस्तार से मुझे ईमेल पर या इस ब्लॉग पर टिप्पणी के रूप में भेजिए कहाँ गलती है। आप अनुवाद संबंधी, तकनीकी या किसी भी समस्या के लिए लिख सकते हैं। आप डाउनलोड यहाँ से कर सकते हैं —

विंडोज़
लिनक्स
मैक

इसकी समीक्षा कार्यशाला सराय में हुई थी और इसके अनुवाद में फ़्यूल शब्दावली का उपयोग किया गया है। इसे मोज़िल्ला के लिए काम करने वाले हिन्दी समुदाय के द्वारा तैयार किया गया है।

2 comments:

ePandit said...

धन्यवाद इस जानकारी के लिये। कृपया यह बतायें कि यह फ्यूल शब्दावली कौन सी है, उसका कोई लिंक या डाउनलोड फाइल ताकि हम भी उसका अनुप्रयोगों में अनुवाद हेतु उपयोग कर सकें।

राजेश रंजन / Rajesh Ranjan said...

शुक्रिया।
http://svn.fedorahosted.org/svn/fuel/fuel-hindi/

यहाँ से आप फ़्यूल शब्दावली डाउनलोड कर सकते हैं।

http://www.linux.com/archive/feature/149038

https://fedorahosted.org/fuel

ऊपर की कड़िया आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी
देगी।