Wednesday, November 11, 2009

मैथिली कंप्यूटर के जारी होने की ख़बर आउटलुक पर


मैथिली कंप्यूटर के रिलीज होने की ख़बर आउटलुक पर आई है...थोड़ी पुरानी हो गई है लेकिन हमारे पास वह अंक अभी हाल में ही आया है. गौरतलब है कि फेडोरा, जो कि लिनक्स का एक लोकप्रिय वितरण है, के साथ अब मैथिली भाषा भी समर्थित रूप में रिलीज हो रही है. यह वाकई मैथिली के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कई तथाकथित रूप से अधिक महत्वपूर्ण भाषाओं में अभी तक यह काम संभव नहीं हो पाया. कई तकनीकी समस्याओं से आगे बढ़ते हुए करीब दस लाख शब्दों के अनुवाद ने हमें सुकून तो जरूर दिया है कि हमने मैथिली भाषा के लिए कुछ कर पाया है. धन्यवाद के पात्र हैं इनसे जुड़े लोग खासकर संगीता, पराग, राकेश, अमन आदि. जाने माने पत्रकार और आउटलुक के संपादक नीलाभ जी का बहुत बहुत शुक्रिया.

5 comments:

संजय बेंगाणी said...

आपका भी शुक्रिया.

Girindra Nath Jha/ गिरीन्द्र नाथ झा said...

नीक खबर, पर देर सं

Unknown said...

achchha kaam kar rahe hain aap.badhai

raj porwal said...

आप जैसे लोगों से ही इस देश का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है, बहुत खूब ढेरो बधाइयाँ, इसी तरह अपना और अपने देश का गौरव बढ़ाते रहिये.

राजेश रंजन / Rajesh Ranjan said...

शुक्रिया राजजी.