Thursday, August 7, 2008

फ़ायरफ़ॉक्स 3.0.2 हिन्दी टेस्ट के लिए तैयार

फ़ायरफ़ॉक्स 3.0.2 हिन्दी टेस्ट के लिए तैयार है...इसलिए जल्दबाजी में फ़ायरफ़ॉक्स हिन्दी को जाँचें, परखें, और हमें बताएँ ताकि अगर कुछ अब संभव हो सकता है तो हम आपके लिए फेरबदल कर सकें. यहाँ से डाउनलोड कीजिए. लिनक्स, मैक व विंडोज़ तीनों में आप इसे देख सकते हैं.

4 comments:

शैलेश भारतवासी said...

जाँचने में समय लगाऊँगा। भेजता हूँ आपको ईमेल

आलोक said...

आजमा रहा हूँ।
फ़ाइल के अन्दर -
ऑफलाइन काम करें - ऑफ़लाइन काम करें
बाहर - बंद करें

संपादन के अंदर -
फिर ढ़ूढें - फिर ढूँढें

दृश्य के अंदर -
बाज़ू पट्टी - बाजू पट्टी
अक्षर एनकोडिंग - अक्षर कूटबंधन

टैब - खाँचा
डाउनलोड - उतारें

निजी आंकड़ा साफ करें - निजी जानकारी मिटाएँ

बाकी फिर

अनुनाद सिंह said...

अभी तो उतार लिया है। चला के देखता हूँ।

इतना परिश्रम करके इसे हिन्दीकृत करने के लिये अनेकश: साधुवाद!!

संजय बेंगाणी said...

आलोकभाई ने तो रपट भी थमा दी!! :)


हम भी उतार रहे है, क्या यह अधिकृत अनुवाद में शामिल होगा?