फ़्यूल प्रोजेक्ट को करीब पाँच साल पहले मैंने शुरू किया था। पाँच साल के होने की खुशी के साथ एक बड़ी खुशी की बात है कि भाषा तकनीक के विभिन्न मुद्दों पर फ़्यूल ज़िल्ट कॉन्फरेंस का आयोजन रेड हैट और सी-डैक ज़िस्ट मिलकर कर रही है। इसमें g10n, i18n, l10n और ट्रांशलेशन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होगी। बतौर तकनीकी शब्दावली फ़्यूल प्रोजेक्ट के द्वारा समुदाय समर्थित और मूल्यांकित शब्दावली विभिन्न भाषा समुदाय के साथ ही कई संगठनों द्वारा मानक के तौर पर मानी जा रही है। ज्ञातव्य है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत रेड हैट के द्वारा की गई थी और सी-डैक, विकिपीडिया, महाराष्ट्र सरकार समेत कई संगठनों ने इसके विकास में काफी सहयोग दिया है। फ़्यूल प्रोजेक्ट भारत सरकार के लोकलाइजेशन गाइडलाइन में बतौर संदर्भ है। इ-गवर्नेंस भारत सरकार के लोकलाइजेशन बेस्ट प्रैक्टिस गाइड में इसे स्थान मिला है। इन सारी सफलताओं के बीच हमने काफी कुछ सीखा है और हम चाहते हैं कि और भी इसका विकास हो। फ़्यूल ज़िल्ट कॉन्फरेंस २०१३ शायद इस दिशा में एक कदम होगा...हमें सीखने के लिए और दुनिया के सामने अपने मानकीकृत कार्यों को रखने के लिए जिसका विकास साझा तौर पर हुआ है जिसमें सबकी भागीदारी है। फ़्यूल ज़िल्ट कॉन्फरेंस २०१३ के लिए कॉल फॉर पेपर्स और शिरकत की खिड़की खोल दी गई है। इसे रेड हैट और सी-डैक द्वारा सम्मिलित रूप से आयोजित किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें।
No comments:
Post a Comment