Sunday, August 31, 2008

'पानी के आदमियों जैसे हजार-हजार सर' और कौसिकी की धार

कोसी इलाके का हूँ शायद इसलिए परेशान ज्यादा हूँ...जाने पहचाने चेहरों, गलियों, सड़कों का दर्द, उनसे जुड़ी पीड़ा शायद ज्यादा सीधी लगती है. पुणे में रहकर क्या करूँ...न्यूज़ जिस वक्त खोज रहा था उस समय चैनलों के अपने धंधे चल रहे थे. फोन पर हर अपनों से पूछते-पूछते परेशान था कि क्या कर रहे हैं...क्या हालत है. अब तो चैनलों की टीआरपी को भी यह ख़बर अब रास आ रही है. बस ज्यादा कुछ बकबक करने की इच्छा नहीं हो रही है. बस, इस दुख की घड़ी में कुछ कविताएँ याद आ रही हैं...

"पत्थरों पर पानी सर सर फोड़ता था
पानी के आदमियों जैसे हजार-हजार सर
और धुंध में जमता झाग
रात में चमकता हुआ"
- मंगलेश डबराल

"पानी में दिखता है कभी तेज बहाव में
छटपटाता हुआ कोई
बेमानी मगर उसकी छटपटाहट बिलकुल निरूपाय
कि बचाने की पुरानी रिवायत खत्म हो चुकी"
-पंकज सिंह

सचमुच 'बचाने की पुरानी रिवायत खत्म हो चुकी है' और विष्णु खरे की उधार लें तो लगता है कि "बादल और नदियाँ सूरज, हवा और घरती से मिलकर अपना निर्मम और व्यापक बदला लेते हैं." अंत में कौसिकी के धार में पले बढ़े नागार्जुन की सुनें:

गाछी सुखा गेल
कलमबाग नष्ट भेल
उजड़ल देहात
बिगड़ल बसात
लोकवेद बेहाल
पड़ल अकाल
मुइल माल-जाल
कतहु रहल ने शेष
आरि धुरक ने रेख
लै गेल बहाय सभक
खेत औ' पथार
कौसिकीक धार !

Friday, August 15, 2008

Translation and the Concept of Register

Basically in modern linguistics, language is analyzed on two basis, on the basis of structure and on the basis of usability. According to the variation of subjects language variation is essential. We can say it domain variation or functional variation. These variation is the variation of domain that is functional variation according to subject matter. On the basis of usability, the special language type which we use is called register. Linguistics have tried to capture these functional variations of the homogeneous code by introducing the concept of register or domain. The notion of register is based on the social fact – what people do with their language. In other words, it is a language variety used in social activity in a defined situation.

On the basis of register only we can differentiate between the functionality of language in different human practice. Basically to understand the speciality the concept of register came in linguistics. When we make differences in same language according to particular subject area then register is created. Due to the use only official Hindi is different from commercial Hindi, commercial Hindi is different from technical Hindi and technical Hindi is different from social Hindi and so on. All area have its own particular words and use. The glossaries and use of language in all areas are different. The identification of this difference is essential. We can see the difference in the following examples.

At the level of words:

Administration Scientific
Grant Force
Registration Velocity
Document Displacement
Confidential Magnetism
Compensation Photosynthesis

Thursday, August 14, 2008

टिंडरबॉक्स से अग्निलूमड़


फ़ायरफ़ॉक्स उर्फ अग्निलूमड़ की जाँच सीधे टिंडरबॉक्स से करें. आप अपना नवीनतम हिन्दी बिल्ड सीधे यहीं से ले सकते हैं...अपने मनपसंद प्लेटफ़ॉर्म के अनुसार. लगातार पकते हुए खाने का अगर आप आनंद लेना चाहते हैं तो टिंडरबॉक्स पन्ने पर जाएँ. यदि नाइटली बिल्ड चाहिए तो यहाँ से लीजिए. इस सबके साथ मोज़िला डैशबोर्ड पर अपनी भाषा को दूसरी भाषा के साथ देखें. कुछ दिक्कत हो तो हमें खबर देना न भूलें. हाँ...अगर सबकुछ 'कुशल' रहा तो यह अधिकृत अनुवाद में शामिल होगा :-)...
लेकिन अभी 15-20 दिन शेष हैं.

अंत में आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया...रवि रतलामी, देबाशीष, जय, शैलेश भारतवासी, आलोक, अनुनाद सिंह, संजय बेंगाणी, प्रतिभा जैसे तमाम लोगों का...! कुछ और कारसेवकों का इंतजार है...

Monday, August 11, 2008

Test Firefox3.0.2 Hindi

Firefox 3.x Hindi is in the process of release and its builds from different platforms are ready to test. Please test it by downloading from here... Its fresh and incorporating some changes that I got on the comment of my earler post. I am unable to do some of the changes as it will violate Fuel Hindi I am sorry for this but anybody thinks it wrong or want it to improve they can create an issue there at Fuel page.

Firefox 3.0.2 Hindi is available for linux, mac, and windows platform. So please try to test it for more platform if you have with you. I got several report at my earlier post and I am thankful to all.

Thursday, August 7, 2008

फ़ायरफ़ॉक्स 3.0.2 हिन्दी टेस्ट के लिए तैयार

फ़ायरफ़ॉक्स 3.0.2 हिन्दी टेस्ट के लिए तैयार है...इसलिए जल्दबाजी में फ़ायरफ़ॉक्स हिन्दी को जाँचें, परखें, और हमें बताएँ ताकि अगर कुछ अब संभव हो सकता है तो हम आपके लिए फेरबदल कर सकें. यहाँ से डाउनलोड कीजिए. लिनक्स, मैक व विंडोज़ तीनों में आप इसे देख सकते हैं.

Friday, August 1, 2008

Fuel Telugu Evaluation at mukt.in

Fuel project moves for next step...At mukt.in, Telugu team is doing evaluation of Fuel Telugu and Pavithram with several other localizers are doing evaluation at mukt.in event currently happening at Osmania University in Hyderabad.

Anybody want to partcipate can contact to Pavihtram. Current Translation status file prepared by an active contributor Krishna Babu can be downloaded from here.