Tuesday, November 23, 2010

फ़ायरफ़ॉक्स 4 के लिए काम चालू - अपना सुझाव भेजें

अनुवाद एक जटिल काम होता है...और मेरा तो मानना है कि अनुवाद के काम में फ़ीडबैक की कुछ अधिक ही जरूरत होती है. फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग काफी होता है और इसे खासकर हिन्दी में काफी डाउनलोड भी किया जाता है. फ़ायरफ़ॉक्स 4 के लिए काम चालू हो गया है. इसलिए जो कोई फ़ायरफ़ॉक्स हिन्दी या मैथिली में उपयोग कर रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे हमें अपनी प्रतिक्रिया भाषाई समस्या या सुधार के परिप्रेक्ष्य में मुझे भेजें. मैं आपकी प्रतिक्रिया के आधार पर उसे सुधारने की कोशिश करूँगा. स्क्रीनशॉट के साथ अगर संदेश भेजें जिसमें समस्या है और साथ ही सुझाव भी दिए गए हों तो क्या कहने. आप मुझे सीधे ईमेल भी जीमेल के इस आईडी पर कर सकते हैं - rajesh672. यदि कोई तकनीकी समस्या है तो हमें तो भेज सकते हैं लेकिन बेहतर होगा कि वहाँ पर सीधे इस संबंध में बग फ़ाइल करें.

4 comments:

Learn By Watch said...

बढ़िया प्रयास है, आपके साथ नवीन सर कार्य करते होंगे, पहले सी-डेक मे थे |

राजेश रंजन / Rajesh Ranjan said...

शुक्रिया. हाँ, नवीन हमारे साथ ही हैं. फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग कर कुछ सुझाव जरूर भेजें.

अनुनाद सिंह said...

आपसे प्रेरणा लेकर कुछ और लोग कुछ उपयोगी मुक्तस्रोत प्रोग्रामों का हिन्दीकरण करें। आपकी लगन और मेहनत के लिये आपको साधुवाद।

राजेश रंजन / Rajesh Ranjan said...

शुक्रिया अनुनादजी.